आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली इलाके में बेखौफ दबंगों ने एक घर में चल रहे सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान गाली गलौज के साथ घर में घुसकर तोडफोड किया । वही घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दबंगों की करतूतें कैद हो गई है । पीडिता की नामजद शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गाली गलौज, तोडफोड की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
आलमबाग थाना क्षेत्र के मधुवन नगर मकान रहने वाली पीडिता सपना तिवारी पत्नी मुकेश तिवारी का आरोप है कि वह अपने मकान पर सुन्दरकाण्ड का पाठ करा रही थी इस दौरान रात्रि समय उनके घर के बाहर शेरू व बबलू सोनकर, अर्जुन व दिनेश आये और गालियां देने और मेरे घर का लाईट मीटर तोड़ दिया । वही दबंगों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पुलिस के मुताबिक पीडिता की नामजद शिकायत पर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
