Breaking News

चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंचे अफसरों पर जानलेवा हमला,

 

पथराव और तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा दर्ज

चित्रकूट क्षेत्र में शराब व अंडा की दुकानें खुली होने की सूचना पर लॉकडाउन का पालन कराने पहुंचे प्रशासनिक अफसरों व नगर परिषद की टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पथराव कर आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ डाले। अधिकारियों ने नयागांव थाने में घुसकर जान बचाई। चार कर्मचारी घायल हुए हैं। एक दर्जन अराजकतत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छापेमारी कर रही है। सतना जिला प्रशासन ने 60 घंटे का लाकडाउन लगा रखा है। शनिवार अपराह्न करीब दो बजे प्रशासन को सूचना मिली कि नयागांव थाने के पास खटिकाना मोहल्ले में कुछ दुकानें खुली हैं। शराब व अंडों की बिक्री हो रही है। कुछ लोग जुआ भी खेल रहे हैं। नगर परिषद के प्रशासक एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी, एसडीओपी जीएस अहिरवार, थाना प्रभारी संतोष तिवारी, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह वाहनों से पहुंचे। अधिकारियों ने दुकानें बंद करने को कहा तो मोहल्ले वालों से कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर में काफी लोग इकट्ठा हो गए। प्रशासन कुछ एक्शन लेता, तब तक उग्र भीड़ ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। अधिकारी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और थाने पहुंचे। बाद में फोर्स लेकर मौके पर गए, लेकिन हमलावर वाहनों में तोडफ़ोड़ करके भाग चुके थे। पत्थरबाजी में आधा दर्जन गाडिय़ों के शीशे टूट गए। एसडीएम ने बताया कि टीम पर हमला करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है। नगर परिषद के चार कर्मचारियों को चोटें आई हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!