मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड कार्यालय पर मगंलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन ते तत्वधान में रोजगार मेले का आयोजन हुआ।इसमें कई कंपनियो ने कैप लगायें।मेले में सबसे पहले बेरोजगात युवक,युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।उनकी योग्यतानुसार उन्हे कंपनी में आमंत्रित किया गया।रोजगार मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने सहायक निदेशक(सेवायोजन) ए०के०प्रजापति की मौजूदगी में फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि विधायक अमरेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा प्रदेश सरकार युवाओ को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम कर रही है,पिछली सरकारो की अपेक्षा भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में युवाओ को सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराये हैं।सहायक निदेशक ए०के०प्रजापति ने बताया प्रदेश में युवाओ को रोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओ में हैं।रोजगार मेले में आठ कम्पनियों ने प्रतिभाग किया,जिसमें 294अभ्यर्थी उपस्थित हुए।इन अभ्यर्थियो में 103 का चयन हुआ।इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव,बीडीओ पूजा सिहं,जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी,सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी हिमांशु सिहं मौजूद रहें।