नियामतपुर जालौन- साधन सहकारी समिति बाबई में संचालक पद के लिए 5 गांवों का चुनाव कराया गया ग्राम पंचायत चुर्खी से तेजपाल को 70 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सत्यम को 61 मत प्राप्त हुए वही रिनिया बेदेपुर में कांटे की टक्कर रही जिसमें यशोदा को 59 मत मिले तथा शोभा देवी को 57 मत प्राप्त हुए 2 वोटों से शोभा देवी को हार का सामना करना पड़ा इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिथऊपुर में शिवेंद्र सिंह को 65 मत तथा आनंद स्वरूप को 40 मत प्राप्त हुए इसी प्रकार मुसमरिया ग्राम पंचायत में बशीर अहमद को 26 मत तथा सुखराम को 22 मतों से संतोष करना पड़ा इसके अलाबा सबसे दिलचस्प चुनाव कहां हो तो हम अटरा कला का रहा जहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह गुर्जर को रणजीत सिंह ने चारों खाने चित कर दिया रणजीत सिंह को 24 मत प्राप्त हुए तो वहीं राम अनुग्रह गुर्जर को मात्र 17 मतों से संतोष करना पड़ा राम अनुग्रह बाबई साधन सहकारी समिति अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया इसी प्रकार दमरास साधन सहकारी समिति में संचालक पद पर भिटारी से अजीत प्रताप सिंह तथा मडैंया से मेवालाल व मानपुर से शिव शंकर सिंह निर्वाचित हुए जबकि इस समिति में छह संचालक निर्विरोध मनोनीत हो गए थे अब सोमवार को अध्यक्ष का चुनाव होना है अब देखना है कि सेहरा किसके सिर पर बांधा जाता है।
