सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बिजनौर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले करीब आधा दर्जन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को नगर निगम के लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस को दी तहरीर में बिजनौर क्षेत्र में तैनात नगर निगम लेखपाल कुंवर प्रशान्त सिंह ने कृष्णानगर इलाके की एलडीए कालोनी में रहने वाली शारदा देवी, सरोजनीनगर के बदालीखेड़ा निवासी महेश, यहीं के फर्रूखाबाद-चिल्लावां निवासी हलीम तथा बिजनौर के दिनेश व गोले पर बिजनौर स्थित सरकारी भूमि के गाटा संख्या 114, 212, 213 व 214 पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। लेखपाल के मुताबिक उक्त भूमि बंजर, पुरानी परती व ऊसर में दर्ज है। जिसपर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने के साथ ही खेती व दो पक्के मकान बनाये गये हैं। इस भूमि को एण्टी भूमाफिया टास्क फोर्स टीम द्वारा चिन्हित कर मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटवाया गया। साथ ही भूमि पर खड़ी फसल व पक्के मकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी की गयी। लेखपाल का कहना है कि उक्त भूमि से एक बार पहले भी कब्जा हटवाया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने फिर से कब्जा कर लिया।
