औरैया, । यातायात नियमों को दरकिनार कर सड़क पर सफर करना कितना जोखिम भरा होता है। इसकी एक बानगी रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब कानपुर-इटावा हाईवे पर भटपुरा गांव समीप देखने को मिली।जहां गलत दिशा में अजीतमल से भटपुरा गांव के लिए नौ यात्रियों को ले जा रहे आटो से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार व आटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। हल्की वर्षा के बीच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया। जहां बाइक सवार व आटो चालक को चिकित्सकों ने मृत बता दिया। जबकि एक युवक को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।भटपुरा गांव निवासी आटो चालक 30 वर्षीय आशीष गांव के नौ लोगों को अजीतमल कस्बा में खरीददारी करने के लिए लाया था। जहां से वह वापस घर लौट रहा था। अंडर पास से जाने की बजाय उसने आटो कानपुर-इटवा हाईवे के दाए छोर से निकालने की गलती कर बैठा। सामने से इटावा की ओर जा रहे कानपुर देहात जनपद के थाना भोगनीपुर गांव पातेपुर निवासी 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र सुरेश दोहरे की बाइक आटो से टकरा गई।जोरदार भिड़त में महेंद्र व आशीष समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आटो में बैठे अन्य नौ लोगों को मामूली से चोटिल हो गए। जिसमें दो किशोर शामिल रहे।
