(मोहनलालगंज के एक गांव में अपनी बहन के घर में रहने वाली युवती को अकेला देखकर युवक ने घर में घुसकर की थी छेड़छाड़)
(पीड़ित युवती ने हल्का दारोगा से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग तो जांच की बात कहकर टरकाया)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर में रहने वाली युवती को बीते शुक्रवार को घर में अकेला देख युवक घर में घुस आया ओर बुरी नियत से उसे घसीटकर घर के अंदर ले जाकर जबरन छेड़छाड़ करने लगा,चिखाने चिल्लाने पर आरोपी उसकी गुल्लाक तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रूपये लेकर भाग निकला ओर जाते- जाते आरोपी ने गंदी-गंदी गालिया देते हुये किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।जिसके बाद पीड़ित युवती ने हल्के के दरोगा से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की तो जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवती ने बीते शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो अपनी बहन के घर में बचपन से रहती है शुक्रवार को बहन समेत परिवार के सभी लोग बाहर गये थे ओर वो घर पर अकेली थी तभी दोपहर 1:00बजे के करीब युवक अजीम कुरैशी उर्फ समर निवासी अम्बरगंज चौराहा,ठाकुरगंज,लखनऊ उसके घर आ धमका ओर जबरन उसे घसीटकर अंदर ले जाकर बदनियती से छेड़छाड़ करने लगा,उसके चिखाने चिल्लाने पर आरोपी घर में रखे गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे पांच हजार रूपये लेकर भाग निकला ओर जाते जाते गंदी-गंदी गालिया देते हुये मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।बहन समेत परिजनो के वापस लौटने पर पीड़ित युवती ने उन्हे आपबीती बताई ओर शनिवार को कोतवाली पहुंचकर हल्का दारोगा रंजीत कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।पीड़ित युवती का आरोप है दारोगा ने त्वरित कार्यवाही की बजाय जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।एसएसआई बेचू सिहं यादव ने बताया पीड़ित युवती द्वारा हल्का दरोगा से शिकायत करने का मामला संज्ञान में आया है,आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी।
