खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक रियल स्टेट कारोबारी की कार बीच रास्ते में रोक फार्च्यूनर गाड़ी सवार के पार्टनर ने अपने साथियो संग पीड़ित व साथी को मारपीट कर दो मोबाइल फोन व दो सोने की चेन लूट कर हो गए | पीड़ित कारोबारी ने गोमती नगर विस्तार थाने पहुँच आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
सुल्तानपुर रोड सुशांत गोल्फ सिटी स्वाति अपार्टमेंट निवासी संदीपमणी तिवारी के मुताबिक वह पेशे से रियल स्टेट कारोबारी है | आरोप है कि शनिवार को अपने दोस्त संजीव तिवारी के साथ अपनी सफारी गाड़ी से अंसल एपीआई से गोमतीनगर किसी जरूरी काम से अपने मित्र के साथ जा रहे थे जैसे ही गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में स्थित सूरज अपार्टमेंट के सामने शहीद पथ पहुंचें ही थे कि उनके पार्टनर आलोक यादव, अंकित यादव ,व दीवान्कर सिंह सहित कुछ अज्ञात साथीयों के साथ एक जुट होकर फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और अपनी गाड़ी से उतर उनकी गाड़ी का गेट खोलकर गन्दी गन्दी गाली देते हुए मारने पीटने लगें और इतना ही नहीं कार सवार दबंगों ने पीड़ित से नगदी सहित दो मोबाइल फोन, दो सोने की चेन लूट के हुए फरार हो गए | पीड़ित ने गोमती नगर विस्तार थाना पहुँच पुलिस को घटना की जानकारी देते पुलिस से नामजद मारपीट और लूटपाट की शिकायत की है | गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी अंकित यादव व एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है |



