प्राप्त विवरण के अनुसार विकासखंड हिलौली के गांव मर्दनपुर में शनिवार को सपा नेता उत्तम चन्द्र लोधी ने सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को फिर से उत्तर प्रदेश का मुखिया बनाने के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से मन्त्रणा करते हुए जय घोष किया और सभी कार्यकर्ताओं ने श्री लोधी जी को पूरा आशीर्वाद देते हुए प्रदेश में अखिलेश यादव और पुरवा में उत्तम चन्द्र को ही अपना विकल्प चुना और सभी कार्यकर्ताओं ने कहा जब पुरवा में उत्तम होंगे तभी सब उत्तम होगा और पुरवा की जनता सुख शांति से रह पाएगी वैसे ज्यादा तर लोगों का मत है कि उत्तम चन्द ही एसे सपा प्रत्यासी है जिनके साथ थोक ओटरों में उनका स्वाजाती वोट लोधी समाज का है दूसरे सपा सर्मथक मुस्लिम वोट तीसरे यादव समाज और बडी संख्या में रावत समाज का वोट उत्तम को ही चाहरहा है कारण कि उत्तम चन्द्र र्निविवाद है और अन्य नेताओं ने बीस बीस साल लगातार राज किया पर अपने स्वाजाती वोटरों व सपा सर्मथक अत्पसख्यक वोटरों को ही बड़ी संख्या में अपना दुस्मन बना लिया जो हार का कारण बनी और अगर देखा जाय तो1984 से1996 तक जिस नेता के साथ अल्पसंख्यक वोट रहा वह बिधायक बनते रहे उसके बाद सन1996 से सन2017 तक अल्पसंख्यक जिसके साथ रहा वह लगातार विधायक रहा वही सन2017 में अल्पसख्यक वोट र्वतमान विधायक के साथ एक तरफा80 पृतिषत चला गया और वह विधायक बनगये आने वाले सन2022 से विधान सभा क्षेत्र 167 पुरवा जनपद उन्नाव का अल्पसख्यक वोट सम्भावित सपा प्रत्यासी उत्तम चन्द लोधी के पच्छ में दिखाई देरहा है जिससे उनकी जीत के चान्सेज अधिक दिखाई पड़रहे है और क्षेत्र के लोगों में जुड़ाव बढ़ता जारहा है वही रोज आना गांव गांव उनके कार्यकम भी बराबर लगते नजर आरहे है आज
सभी कार्यकर्ताओं की बात सुन कर के श्री लोधी जी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि जैसे मेरा नाम उत्तम है उसी तरह से मैं पुरवा में उत्तम आचरण, उत्त्म काम, एवं उत्त्म ब्यवहार सब जनता के साथ निभाता रहूंगा ऐसा हमारा संकल्प है और मैं आप सभी के बीच मे आज एक संकल्प लेता हूँ कि यदि आप सभी के आशिर्वाद और सहयोग से मुझे पुरवा का नेतृत्व करने को मिलेगा तो मैं एक संकल्प लेता हूँ कि पुरवा में रहने वाले किसी भी जन समुदाय को कोई दिक्कत या परेशानी नही होगी। इस मुख्य बैठक में सुरेश चंद्र यादव अधिवक्ता, हरिशंकर यादव,राजेन्द्र यादव(पूर्व प्रधान मर्दनपुर),संतलाल(पूर्व प्रधान पिंडुरी)अमर सिंह यादव, मास्टर महादेव यादव, घनश्याम यादव,राजू यादव,सतीश चंद्र यादव,चन्द्र कुमार,राजू यादव,अमन यादव, डॉ रामशंकर, चन्द्र कुमार यादव, रजनीश यादव, पुत्तुलाल यादव अधिवक्ता,सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई