पथरावबाजी की सुचना पर मचा हड़कंप,सुचना पर पहुंची पुलिस संग भी आरोपियों ने किये अभद्रता।
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बरगंवा में खाली प्लाट पर मंगलवार अपराह्न एक पक्ष द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान पहुंचे दर्जन भर लोगो संग पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगो ने कार्य कर रहे लेबर मजदूरों को खदेड़ कर भगा दिया और प्लाट पर कब्ज़ा कर प्लाट में बैठ गए। इसकी जानकारी होने पर अपने साथियो संग पहुंचे एक पक्ष ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने इट गुम्मो से पथराव करने लगे जिससे एक युवक के सर पर चोट लग गई। कंट्रोल नंबर की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस संग भी दूसरे पक्ष के लोगो ने अभद्रता किये जिसपर पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया वहीँ प्रथम पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली के बरगंवा लोकबंधु अस्पताल के पीछे पेशे से अधिवक्ता न्यू सरदारी खेड़ा आलमबाग निवासी सौरभ श्रीवास्तव एक खाली प्लाट पर निर्माण कार्य करवा रहे है। मंगलवार शाम लगभग 3 :00 बजे विशाल खंड गोमती नगर निवासी महेश,अपने भाई सुरेश पुत्रगण हरीश रंजन व मोसिन रंजन ,एक महिला अलीशा,भतीजे पिपरसंड निवासी सुसमेंद्र एवं अन्य चार छः लोगो संग मौके पर पहुँच निर्माणकार्य बंद करा दिया और लेबर मजदूरों को खदेड़ कर भगाते हुए प्लाट पर कब्ज़ा कर बैठ गए। मजदूरों ने इसकी जानकारी अधिवक्ता को दी। जानकारी होने पर अपने साथियो संग वार्ता करने पहुंचे अधिवक्ता व उनके साथियो पर इट व गुम्मो से हमला बोल दिया इस हमले में अधिवक्ता के साथ आये राधे यादव के सर पर इट लगने से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने इसकी सुचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी। पथराव की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कब्जेदार पुलिस संग भी अभद्रता करने लगे जिसकी जानकारी ऊंच अधिकारियो को दे मौके से पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया है। वहीँ अधिवक्ता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है। अधिवक्ता के मुताबिक उन्होंने इस प्लाट की रजिस्ट्री वर्ष 2022 में कराया है जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य शुरू किया है वहीँ दूसरे पक्ष की माने तो उनके पास इस प्लाट की रजिस्ट्री वर्ष 1988 से है और यह प्लाट उसका है।