मोहनलालगंज के पूरनपुर गांव के पास रविवार की सुबह निर्माणाधीन किसान पथ ओवरब्रिज के नीचे भरे पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जिसको इलाज के लिए सीएचसी लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया शिनाख्त ना होने पर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज कर शव को शिनाख्त के लिये सुरक्षित रखवा दिया है मोहनलालगंज के पूरनपुर गांव के पास निर्माणाधीन किसान पथ पुल के नीचे भरे पानी में रविवार की सुबह राहगीरों ने 35 वर्षीय एक युवक को छटपटाते हुए पड़े देखा जिसके मुंह से झाग निकल रहा था जिसकी सूचना पाकर कंपनी के कैंप इंचार्ज ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कुछ राहगीरों की मदद से तड़प रहे युवक को पानी से बाहर निकलवाया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक को सीएच सी भेजा जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया की पुलिस ने निर्माणाधीन किसान पथ के नीचे मिले अज्ञात युवक का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई मर्चरी में शिनाख्त के लिए युवक के शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है पहचान के लिए फोटो को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …