जालौन(उरई)। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जा रहे 5 ओवरलोड बालू के ट्रकों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया।
ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसके बाद भी ओवरलोडिंग थम नहीं रही है। ओवरलोड ट्रकों के परिवहन से एक ओर जहां सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ता है वहीं राजस्व की भी चोरी की जाती है। बुधवार की देर रात एसडीएम सना अख्तर के नेतृत्व में सीओ उमेश पांडेय एआरटीओ उमेश पांडेय की टीम ने बुंदेलखड एक्सप्रेस वे पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान ओवरलोड मौरम लादकर आ रहे पांच ट्रकों को पकड़ा गया। जिन्हें कोतवाली में खड़ा कराया गया है। वहीं, ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की भनक लगते ही अन्य ट्रक जहां के तहां खड़े हो गए। इस संदर्भ में एसडीएम सना अख्तर ने बताया कि ओवरलोडिंग किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा
