मोहनलालगज।दस सूत्रीय मांगों को लेकर मोहनलालगज से आज निकलेगी किसान युवा पद यात्रा इसकी अगुवाई किसान यूनियन भानू करेगा।यह यात्रा 11 दिनों तक विभिन्न स्थानों से गुजरकर हनुमान सेतु पर इसका समापन किया जाएगा।
किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश महासचिव ऋषि मिश्रा ने बताया कि किसान आयोग का गठन,किसानों के समस्त कर्जे माफी व किसानों की सिंचाई निःशुल्क, वकीलों के प्रोटेक्शन एक्ट,पटरी दुकानदार आयोग गठन सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शनिवार को किसान युवा पद यात्रा मोहनलालगज विकास खण्ड कार्यलय से निकलेगी।जिसमे जिले भर के सैकड़ो युवा किसान शामिल होंगे।यह यात्रा मोहनलालगज से निकलने के बाद गोसाईगंज पहुचकर रात्रि विश्राम करने के बाद सरोजनीनगर, मलिहाबाद, बक्शी तालाब सहित अन्य स्थानों से गुजरकर हनुमान सेतु पर इसका समापन किया जायेगा।ऋषि मिश्रा ने बताया यह यात्रा पैदल निकलेगी और इसकी सूचना पहले से मंडलायुक्त सहित पुलिस कमिश्नर को पत्र देकर यात्रा सुरक्षा की मांग की जा चुकी है।
