सम्भल, । रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दोहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा बढ़ाने को लेकर एक दारोगा ने 20 हजार मांगे थे, पीड़ित युवक पुलिस चौकी पहुंचा और उसने जैसे ही दारोगा और सिपाही को रुपये दिए तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हें रफ्तार कर लिया, जिन्हें बहजोई कोतवाली लाया गया है।बता दें कि रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरी में आठ अगस्त को अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल की गांव के ही बाबी के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान अनिल कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी। करीब एक सप्ताह तक वह अस्पताल में भर्ती रहा। डीएसएम शुगर मिल चौकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।अनिल कुमार ने जैसे ही अपनी चोट के आधार पर उसमें सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज या तरमीम कराने की मांग की तो उससे 20 हजार की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित युवक ने मुरादाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे रणनीति के हिसाब से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दो सरकारी गवाहों के साथ रजपुरा पुलिस चौकी के निकट पहुंची और पीड़ित युवक ने चौकी में जाकर 20 हजार दे दिए।इसी दौरान दारोगा दीपक कश्यप ने यह रुपये सिपाही आनंद कुमार को दे दिए। तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें तत्काल बहजोई कोतवाली लाया गया है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।