आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर खाद्य एवं रसद विभाग के प्रवर्तन दल टीम ने एलडीए कॉलोनी स्थित एक डेरी पर औचक रूप से छापा मारी कर डेरी के दूध , पनीर व अन्य सामानो के सैम्पल एकत्र करने लगे इस दौरान डेरी संचालक ने पहचान पत्र माँगा तो टीम अपना अपना परिचय पत्र नहीं दिखा सकी जिसपर तीखी नोकझोक के बाद कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर ले गई | थाने पर पहुंची प्रवर्तन दल टीम ने सरकारी काम में बाधा उत्पन करने व अभद्रता करने का आरोप लगा आरोपी डेरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग कार्पोरेशन के सहायक आयुक्त एस पी सिंह के नेतृत्व प्रवर्तन दल टीम ने सोमवार दोपहर एलडीए कॉलोनी के सतनाम डेरी पर औचक रूप से छापा मार दूध , पनीर व खोया के नमूने एकत्र करने लगे इस दौरान डेरी संचालक जोगिंदर सिंह के बेटे जिगर ने टीम से उनका परिचय पत्र मांग हंगामा शुरू कर दिया और आसपास के लोगो को एकत्र कर हंगामा करते हुए कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण कर प्रवर्तन टीम को सुरक्षित निकाल थाने ले गई | थाने पर पहुंची प्रवर्तन टीम ने नमूनों को सीलबंद कार्यवाई करते हुए आरोपी डेरी संचालक के खिलाफ अभद्रता करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
