Breaking News

ससुराल में ससूर व परिवारजनों के द्वारा कि पिटाई 

 

 

बाराबंकी । थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम पंचायत हिदायतपुर मेजर मिठवारा के दीपु पुत्र रामु ने आरोप लगाया है कि मेरे ससुराल में गत दिनों मेरे ससूर विद्याप्रशाद घर पर आने पर दमाद दीपु की पिटाई करने में साला कुलदीप पुत्र सुरजलाल व लवकुशप्रशाद आदि लोग होकर लाठी व डन्डो से पिटने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त विवरण पिडित दीपु ने बताया है मेरे साले कुलदीप ग्राम अमराई गांव निवासी मेरी बहन के महजुदगी में 20 हजार रुपये व कीमती जेवरात और कपड़े आदि सामान लेकर अपने मैके चली गई मै जब रात्रि में 10 बजे दीपु अपने घर पहुंचा तो वह देखा कोई समान नही दिखा पुछने पर बहन ने बताया कि भाभी अपने मैके गई हैं बोली हैं कि मुझे इस घर में नहीं आना है दुसरे दिन शाम को दीपु ससुराल पहुंचा उसी समय सभी परिजनों ने एकराय होकर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!