बाराबंकी । थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम पंचायत हिदायतपुर मेजर मिठवारा के दीपु पुत्र रामु ने आरोप लगाया है कि मेरे ससुराल में गत दिनों मेरे ससूर विद्याप्रशाद घर पर आने पर दमाद दीपु की पिटाई करने में साला कुलदीप पुत्र सुरजलाल व लवकुशप्रशाद आदि लोग होकर लाठी व डन्डो से पिटने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त विवरण पिडित दीपु ने बताया है मेरे साले कुलदीप ग्राम अमराई गांव निवासी मेरी बहन के महजुदगी में 20 हजार रुपये व कीमती जेवरात और कपड़े आदि सामान लेकर अपने मैके चली गई मै जब रात्रि में 10 बजे दीपु अपने घर पहुंचा तो वह देखा कोई समान नही दिखा पुछने पर बहन ने बताया कि भाभी अपने मैके गई हैं बोली हैं कि मुझे इस घर में नहीं आना है दुसरे दिन शाम को दीपु ससुराल पहुंचा उसी समय सभी परिजनों ने एकराय होकर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।