हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात्रि पैदल अपने मौसी के घर जा रहे एक युवक को कार सवार चार अज्ञात युवको ने अकेला पाकर पिट पिट अधमरा कर दिया और मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए | खून से लथपथ युवक ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी | मौक पर पहुंचे मौसेरा भाई घायल को इलाज के लिए लोकबंधु ले गया जहाँ डॉक्टरों घायल को ट्रामा के लिए रेफर कर दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली के रामदास खेड़ा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व जीत बहादुर के मुताबिक दोना विशेसर खेड़ा काकोरी में रहने वाली उसकी मौसी का बेटा अम्बिका प्रसाद यादव पुत्र अमृत लाल चार पांच दिनों से उनके घर पर ही रुका हुआ था | बीते 3 मई की रात्रि समय नहर पट्टी से वापस पैदल ही उसके घर लौट रहा था इस बीच कार सवार चार युवको ने पाल विहार पुलिया नहर पट्टी के पास बेरहमी पतरे से सर पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़ मोबाईल छीन फरार हो गए | वह करीब 12: 30 बजे अपने भाई को खोजता हुआ पहुंचा तो भाई को खून से लथपथ पाया जिसपर तुरंत भाई को लोकबंधु अस्पताल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने ट्रामा के लिए रेफर कर दिया फ़िलहाल वह अपने भाई का एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करा रहा है जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है | मौसेरे भाई की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस मारपीट व प्राणघाती हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है |