लखनऊ खबर दृष्टिकोण | शाहजहाँपुर जीआरपी पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से एक शातिर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को दो चोरी के मोबाईल फोन और नगदी पुलिस ने बरामद कर चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह थाना जीआरपी शाहजहाँपुर ने बताया कि बुधवार को प्लेटफार्म नं0- 01 पर पश्चिम की ओर बनी लोहे वाली पानी की टंकी व पावर केविन के बीच पक्की सड़क पीपल के पेड़ के नीचे बना चबूतरा से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है | जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाईल फोन व चौदह सौ रूपये नगदी बरामद हुआ है | पुलिस को शातिर ने अपना परिचय वीरपाल पुत्र उल्फत निवासी ग्राम सहोरा थाना मूसाझाग जिला बदायूँ के रूप में दिया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |