सीतापुर आजकल सीतापुर की सडको पर साडो का आतंक बढ जाने से आम जनमानस का चलना दूभर हो गया है ।
सांडो का आतंक अभी तक गांवो मे ही नजर आता था।लेकिन अब शहरों तक पसर गया है।
जहा उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव मे साडो को लेकर विपक्षियों ने मुद्दा बना रखा है और सभी रैलियों एवं जन सभाओं मे साड का मुद्दा अहम चल रहा है वही शासन प्रशासन आज भी इस समस्या से अनदेखी कर रहा है ।
आज सीतापुर की जनता ने कहा कि आवारा पशु सड़कों पर खुलेआम घूम कर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं । जब प्रदेश सरकार ने सरकारी पैसे से गौशाला बना दी हैं तो यह आवारा पशु बाहर क्यों घूम रहे हैं।
इस तरफ शासन प्रशासन का तनिक भी ध्यान नही है। जैसे सडकों पर आम जनमानस का रास्ता यह अवारा पशु रोक रहे है वैसे कही इस बार उत्तर प्रदेश की कुर्सी का रास्ता भी न रूक जाऐ। खैर देखते है आगे आगे होता है क्या ।



