लखनऊ खबर दृष्टिकोण। मोहनलालगंज पुलिस ने गाँव चौकीदार को घर छोड़ने के बहाने कार में लिफ्ट देकर उसके तीस हजार रूपये नगदी व आईडी कार्ड चोरी कर लेने वाले एक शातिर को सोमवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दूबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास से एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर के पास से चोरी के आठ हजार रूपये नगदी व आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय बब्लू उर्फ साहिबे आलम पुत्र रियासत अली निवासी मेहदौरी तेलियरगंज थाना शिवकुटी जिला प्रयागराज के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक शातिर ने बीते 02 दिसम्बर को अपने दो अन्य साथियो संग मिलकर अपनी कार से गांव चौकीदार सर्वेश कुमार पुत्र छैल कुमार निवासीग्राम नयाखेड़ा मजरा अहाइया थाना निगोहा जोकि पिलर खरीदारी करने मोहनलालगंज आया था और मोहनलालगंज में न मिलने पर वापस अपने घर जाने के लिए मौरांवा मोड़ कस्बा मोहनलालगंज में साधन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान शातिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर वादी मुकदमा को उसके घर छोड़ने हेतु लिफ्ट देने के बहाने उसे अपने साथ कार यूपी 70 सीयू 5618 में बैठा लिया एवं ब्लाक मोहनलालगंज के पास उसकी पैण्ट की जेब से 30 हजार रूपये व उसकी आईडी आदि कागजात चोरी कर l गाड़ी खराब हो जाने का बहाना बनाकर उसे कुछ दूरी पर कार से उतार दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की थी। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था। पकड़े गए शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।