स्वास्थ्य विभाग अगर अभी भी नहीं जगा तो ऐसी ही घटनाएं आम हो जाएंगी
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता
लखनऊ- राजधानी लखनऊ के प्राइवेट नर्सिगं अस्पतालों पर लगातार मानको और नान मेडिको डॉक्टर के ऊपर खबरें प्रकाशित हो रहीं थी लेकिन इस तरफ किसी भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी जिस कारण आज एक और मरीज को अपनी जान गवानी पड़ी।
जी हां आपको बता दें एशियन हास्पिटल ठाकुरगंज का किडनी चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें जिम्मेदार अधिकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं और अपनी गलतियों को छिपाने में लगे हैं।
वही हास्पिटल संचालक डॉ0अभिलाष शुक्ला से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होने अपने आप को थाने में हैं बता कर खबर की जानकारी देने से मना कर दिया और फोन काट दिया।सीएमओ साहब मनोज अग्रवाल को कई बार फोन किया लेकिन उनका भी फोन रीसीव नहीं हुआ। अब तो ऐसा लगता है की राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पत्रकारों का फोन सीएमओ साहब नहीं रिसीव करते हैं यह तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। अब देखना यह होगा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं कोई खेल ना हो जाए जिससे परिजनों के घरवाले न्याय की गुहार लगाते रह जाएं और आगे भी प्राइवेट नर्सिगं होम वालों के हौसले और भी बुलंद हो जाए।