लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पारा थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक घर में घुस कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान व क्रेडिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। सुबह सोकर उठे परिजनों ने सामान गायब देख घर में चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुँच कर अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पारा थाना क्षेत्र के आदर्श विहार मकान संख्या -11 बुद्धेश्वर में तुषार तोडणकर पुत्र प्रल्हाद तोडणकर अपने परिवार संग रहते है। पीड़ित के मुताबिक चोरो ने रवि शर्मा के कमरे में घुस लैपटाप, आई फोन – 12 मिनी इयर ड्राप्स, पर्स जिसमें वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे चोरी करके लेकर चले गये जब पीड़ित की आंख खुली तो घर में चोरी की जानकारी हुई जिसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दे थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत की है। पुलिस जांच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
