आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार शाम एक तेज रफ़्तार स्कूली वैन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय राहगीरों ने घायल के पास से मिले मोबाईल फोन से उसके परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात घायल की मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर एच मकान संख्या एसएस- 370 में रहने वाले बलवीर सिंह पुत्र स्व. ख्यालीराम शुक्रवार शाम अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर से खजाना मार्केट ब्रेकरी की दुकान जा रहे थे। इसी दौरान तीव्र गति से आरही वेन संख्या UP 32 ईआर 4063 ने पीछे से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ वैन चालक गाड़ी छोड़ भागने का प्रयास करने लगा तो स्थानीय लोगो ने दौड़कर पकड़ लिया। राहगीरों ने घायल के मोबाईल फोन से उनके परिजनों को सुचना दी मौके पर पहुंचे बेटे ने पिता को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया वहीँ शनिवार देर रात इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ बेटे की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैन को कस्टडी में ले आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
