लखनऊ खबर दृष्टिकोण। चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग दौरान थाना क्षेत्र से मोबाईल फोन व चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर को शनिवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस को शातिर के पास एक लुटा गया मोबाईल फोन बरामद हुआ है। बरामदगी आधार पर पुलिस ने शातिर खिलाफ लूट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
चिनहट प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार रात चेकिंग दौरान शान्ति बिहार कालोनी थाना चिनहट से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। शातिर के पास पुलिस को छीनी गई एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय मोहित यादव पुत्र विशेश्वर यादव निवासी ग्राम कंचनपुर मटियारी कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ के रूप में देते हुए अपना अपराध स्वीकार किया है कि वो कुछ दिन पूर्व एमटी यूनिवर्सिटी मल्हौर लखनऊ के पास से एक व्यक्ति से मौका पाकर मोबाइल छीनकर भाग गया था इसी तरह आरकेपुरम चक मल्हौरी से एक महिला के गले से मौका पाकर चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था इसी तरह वह मौका पाकर मोबाइल-चैन स्नैचिंग करने का अपराध करता है तथा लूटी गयी सम्पत्ति को चलते फिरते फेरी वालो से विक्री प्राप्त पैसे से प्राप्त करता है। शातिर के खिलाफ बरामदगी आधार पर लूट की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है