मोहनलालगंज।नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव की गौशाला में जहरीली हरी चरी खाने से 13गौवंशो की मौत मामले की जांच में हरा चारा उतरांवा में एक किसान के खेत से आने की बात पता चली तो डीएम ने एसडीए मोहनलालगंज को तत्काल किसान के खेत में लगी हरी चरी को नष्ट कराने के निर्देश दिये,जिसके बाद रविवार को नायाब तहसीलदार ने राजस्वटीम के साथ उतरावां गांव पहुंचकर किसान के खेत में लगी हरी चरी को ट्रैक्टर से जुतवाकर अपने सामने नष्ट कराया।ज्ञात हो नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव में स्थित गौशाला में 14अगस्त की देर रात जहरीली हरी चरी खाने से 13गौवंशो की मौत हो गयी थी ओर 35के करीब गौवंश बीमार हो गये थे,शुक्रवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिहं ने मौके का निरीक्षण भी किया था।मृत गौवंशो के विसरा की जांच रिपोट में हरे चारे में यूरिया की मात्रा अधिक होने के चलते नाइट्रोजन ओर नाइट्रेट जमा हो गया था,जिसके चलते गौवंशो की मौत हो गयी थी,जांच हुयी तो पता चला उतरावां के एक किसान के खेत से हरी चरी खरीदकर लाई गयी थी,जिसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य को हरी चरी नष्ट कराने के निर्देश दियें थे,एसडीएम के निर्देश पर रविवार को नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा ने राजस्वटीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसान के खेत में लगी हरी चरी को ट्रैक्टर से जुताई कराकर अपने सामने नष्ट कराया।
