लखनऊ खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाले एयर एशिया विमान में मंगलवार को अचानक टेक्निकल फाल्ट आ जाने से लगभग 5 घंटे देरी से उड़ान भरा जा सका।इस दौरान उड़ान में देरी होता देख विमान के यात्रियों ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा काटा। इंजीनियरों ने टेक्निकल फाल्ट सही किया। जिसके बाद विमान यहां से उड़ान भर सका। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे बेंगलुरु जाने वाले एयर एशिया संख्या आई 51426 विमान में उड़ान भरने से पहले अचानक टेक्निकल फाल्ट आ गया। सूत्रों ने बताया कि इस विमान से जाने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर बोर्डिंग हो चुकी थी और वह एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी उन्हें विमान पर नहीं पहुंचाया गया। ज्यादा देरी होते देख यात्रियों ने एयरलाइंस कर्मियों से इसकी जानकारी की तो एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दी। इसी बात से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। जब अधिकारियों को यात्रियों के हंगामे की जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को विमान में कुछ टेक्निकल फाल्ट होने की बात बताई। उधर सूचना मिलने के बाद आनन-फानन इंजीनियरों की टीम फाल्ट ठीक करने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद इंजीनियरों की टीम ने विमान में आई खराबी दूर की। जिसके बाद अपराह्न करीब 3:15 बजे विमान बंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया। तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।