लखनऊ खबर दृष्टिकोण I सरोजनीनगर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के प्रदेश अध्यक्ष मो. आलिम खान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी भरे काल आने से आजिज आकर प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय थाने सरोजनीनगर में मोबाईल नंबर आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।
सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र के सत्यलोक कॉलोनी बदाली खेड़ा निवासी मो. आलिम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी) के प्रदेश अध्यक्ष है। उनका आरोप है कि बीते 15 नवंबर की शाम से मोबाइल 81784 82870 के जरिए उन्हें बराबर विशेष वर्ग समुदाय आधार पर जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज किया जा रहा है। उनका कहना है कि फोन करने वाला व्यक्ति खुद को हरियाणा, गुरुग्राम का गैंगस्टर बताता है। आलिम ने बताया है कि बीते दिनों जुलाई माह में उनकी गाड़ी में कैमिकल डालकर लूट की घटना अंजाम दी गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन उसमे अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। आलिम के मुताबिक बीते दिनों बड़े मंगल अवसर पर उन्होंने अपने ऑफिस के पास बरदानी मंदिर में भंडारा कराया था। इसके बाद से उनके साथ निरंतर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने पर पहुंचकर की है। पुलिस मोबाइल नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पता लगा रही है।
