खबर दृष्टिकोण आलमबाग। आलमबाग के चन्दर नगर स्पोर्ट्स की दुकानों पर मंगलवार को छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर कई नकली उत्पाद मिले है जो बाजारों में ग्राहकों को बेचा जा रहा था। जिसपर कंपनी के जाँच अधिकारी की शिकायत पुलिस ने सारे उत्पादों को जब्त करते हुए धोखाघड़ी एवं कॉपीराइट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है।
आलमबाग कार्यवाहक थाना प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि गुड़गांव हरियाणा कम्पनी के ब्रांड प्रोटेक्टर्स के जाँच अधिकारी प्रह्लाद चंद्र नायक पुत्र सोहन लाल नायक की सुचना पर टीम गठित कर कंपनी के अधिकारियो संग थाना क्षेत्र के चन्दर नगर बाजार में संचालित महाजन स्पोर्ट्स एवं रंजन स्पोर्ट की दूकान पर छापेमारी किया गया। महाजन स्पोर्ट की दुकान से एसजी कंपनी के क्रिकेट ग्लव्स ,क्रिकेट बैट,बाल ,थाई प्रोटेक्टर व बैट कवर कम्पनी नाम का डुप्लीकेट पाया गया वहीँ रंजन स्पोर्ट से निविया फ़ुटबाल एवं निविया कंपनी के डुप्लीकेट जूते मोज़े बरामद हुआ है। जिसपर कम्पनी के अधिकारी द्वारा कंपनी के नाम डुप्लीकेट उत्पाद बेच क्लाइंटों को धोखा देने का आरोप लगा दुकानमालिक कमल महाजन पुत्र विश्वनाथ महाजन एवं रंजन स्पोर्ट के मालिक हरजीत सिंह पुत्र स्व अर्जुन सिंह के खिलाफ धोखाघड़ी एवं कॉपिराइट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है।