मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम क्षेत्र के हरदोईया बाजार समीप स्थित सी.पी.एल इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के तहत छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया बृहस्पतिवार को नगराम थाना प्रभारी निरीक्षक ने सी.पी.एल इंटर कॉलेज के छात्रों को यातायात संबंधी जानकारी दी। इंस्पेक्टर हेमन्त राघव ने कहां की दोपहिया वाहन पर हेलमेट जीवन रक्षक का काम करता है यातायात नियमों का पालन करने से अपनी और दूसरों का बचाव होता है । थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को अपने पास पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान छात्राओं को विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। और हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्राओं को होने वाले बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम शुभकाम नाएं दी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने विद्यालय के छात्रों को निर्देशित किया कि जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह दो पहिया वाहन नहीं ला सकेगा। इस मौके पर थाना प्रभारी हेमन्त राघव हरदोईया चौकी प्रभारी विवेक कुमार कांस्टेबल रमेश सिंह महेंद्र मिश्रा सुशील रतन यदुवेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल प्रिंसी सिंह प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा इंचार्ज टी.आर वर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।