अपहृत शिशु को बरामद का किया माता पिता के सुपुर्द।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण।
गौतमपल्ली कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को आरोपियों द्वारा सात माह को जबरन घर से ले जाने के बाद शिशु के माता पिता ने काफी तलाशा लेकिन कोई पता नहीं चल सका जिसपर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की थी शिकायत मिलते ही पुलिस ने उपायुक्त मध्य की सर्विलांस सेल की संयुक्त प्रयास से मात्र चौबीस घंटे में शिशु को सकुशल बरामद कर आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीँ बच्चे को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।
एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते शनिवार को राजू यादव के 7- माह के बच्चे को घर से कन्हैया नाम का व्यक्ति पीड़ित की पत्नी के मना करने के बावजूद जबरन उसके घर से लेकर चला गया था तथा माता पिता अपने बच्चे की काफी तलाश की किन्तु अभियुक्त कन्हैया उन्हें नही मिला तत्पश्चात स्थानीय थाने पर पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी पीड़ित की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की तलाश में स्थानीय थाने की टीम समेत उपायुक्त मध्य की सर्विलांस सेल को अपरहणकर्ताओ की तलाश में लगाया गया था वहीँ चौबीस घंटे में दो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए सात माह के बच्चे को सकुशल बरामद कर माता पिता के सुपुर्द किया कर दिया गया वहीँ गिरफ्त में आये आरोपी कन्हैया लाल कश्यप निवासी वजीरहसन रोड गुरू रविदास नगर थाना हजरतगंज लखनऊ व आशा देवी उर्फ चन्दा देवी उर्फ चांदनी पत्नी कन्हैया लाल कश्यप को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीँ पुलिस आयुक्त ने चौबीस घंटे दुधमुहे बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रूपये इनाम से पुरस्कृत किया है।
