Breaking News

प्रोफेसर की पत्नी ने बुजुर्ग महिला को स्कूटी से मारी टक्कर, 

 

 

कहती हैं-मनहूस हो, मत सामने आया करो

 

 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के गणित विज्ञान संकाय में पढ़ाने वाले शिक्षक की पत्नी ने चाय बेचने वाली बुजुर्ग महिला को स्कूटी से टक्कर मार दी। महिला ने इसकी शिकायत चीफ प्राक्टर से किया

आशा देवी को उनकी दुकान के सामने स्थित वार्डन क्वार्टर में रहने वाले प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह की पत्नी मीनाक्षी सिंह ने अपनी स्कूटी से धक्का मार के उसके नीचे कुचलने की कोशिश की। पूछने पर प्रोफेसर की पत्नी बुजुर्ग महिला को ही गालियां देने लगी। छात्रावास के कर्मचारी ने किसी तरह आकर बीच-बचाव किया और पीड़िता को वहां से हटाया।65 वर्षीया पीड़ित महिला आशा देवी विधवा है। वह विश्वनाथ मंदिर के पीछे चाय की दुकान चलाती है। पीड़ित महिला ने चीफ प्राक्टर से लिखित शिकायत की और बताया कि इसके पहले भी वह हमे विधवा होने के नाते हमेशा कोसती रहती हैं। बोलती है कि तुमको देख के पाप चढ़ता है। हमे मनहूस बोलती हैं और कहती हैं कि मैं जब निकलती हूं तो तुम किसी प्रकार मेरे सामने मत आया करो।इस मामले पर चीफ प्राक्टर ने संज्ञान लेते हुए इस शिकायत पत्र को लंका थाना को अग्रसारित कर दिया है। अब यह मामला थाने पहुंच गया है। पीड़िता का वीडियो भी वायरल हो गया है। इसके कारण विश्वविद्यालय परिसर में हलचल बढ़ गई हैं। समझौते के प्रयास हो रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष ने मांगा वजूस्थल और टॉयलेट:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी डीएम पहुंचे ज्ञानवापी; रिपोर्ट तैयार, SC में करेंगे दाखिल

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को डीएम एस. राजलिंगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!