एयरपोर्ट एथार्टी ने पुलिस की दमपर किया रोड बनवाने का काम शुरू,
खबर दृष्टिकोण।
आलमबाग,
कानपुर रोड स्थित शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड के दायरे में आ रही भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर काफी दिनों से परेशान किसानों ने बुधवार को मुवावजे की मांग को लेकर
प्रदर्शन कर रहे हैं और मौके पर पहुचे डीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी किसान मांगो को लेकर अपनी जिद पर अडे हुए हैं।
वही मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि आज बुधवार को स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में रोड बनवाने का काम शुरू किया गया। विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने करीब 4 दर्जन किसानों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया है। इको गार्डन पहुंचते ही किसानों ने उनकी मांगे ना माने जाने को लेकर अनन्न जल का त्याग कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वह यही इको गार्डन धरना स्थल पर बैठे रहेंगे और अन्य जल का ग्रहण नहीं करेंगे। इसी बीच एक दो किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई। शाम करीब 5:00 बजे किसानों को मनाने के लिए एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव तथा एडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन किसानों ने उनकी बात नहीं मानी और लगातार जिला अधिकारी से वार्ता कराने की जिद करते रहे ।इसी बीच किसानों को सूचना मिली कि उनके ट्यूबवेल व झोपड़ियों पर जेसीबी चला दी गई है जिसमें 1 गोवंश की भी मौत हो गई है इसको लेकर किसान उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने एडीएम व एडीसीपी से बात करने से इंकार कर दिया। मौके की नजाकत को समझते हुए एडीसीपी ने किसानों को शांत कराया और उन्हें डीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया ।समाचार लिखे जाने तक डीसीपी मध्य किसानों के बीच पहुंची और उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अभी वार्ता सफल नहीं हो सकी किसान लगातार भूखे प्यासे इको गार्डन धरना स्थल पर बैठे हुए हैं ।
