Breaking News

किसानों के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ किया जाए…अजय सोनी

 

 

किसानों, गरीबों की समस्यायों को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने सड़क पर भरी हुंकार

 

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम अढौली में नहर कटने से किसानों को हुए नुकसान का समुचित मुआवजा देने की सकिपा ने उठाई मांग समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले भर के किसानों की कई समस्यायों को लेकर किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में डायट मैदान मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया गया और एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डायट मैदान मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी ने किसानों की समस्यायों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वक्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। सभा की अध्यक्षता कर रहे पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय आधी करने की सरकारी कवायद जारी है। गरीबों को महीने भर में मात्र पांच किलो राशन दिया जा रहा है और बेरोजगार युवा दर दर नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रदेश में समर्थ किसान पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों को उनका वाजिब हक दिया जाएगा। इसके बाद पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डायट मैदान से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। इस अवसर पर पार्टी नेताओं द्वारा जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में किसानों के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने, ग्राम अढौली ब्लॉक सरसवा में सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर के कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि के जलमग्न होने से हुए नुकसान का सिचाई विभाग द्वारा समुचित मुवावजा दिये जाने, मंझनपुर मुख्यालय से ग्राम बंबूपुर ब्लॉक सिराथू तक निर्माणाधीन सड़क के निर्माण में जारी अनियमितता की स्थलीय जांच कराने, आवारा पशुओं की समस्या से किसानों की फसलों के बचाव का समुचित प्रबंध कराए जाने एवं ग्रामीण अंचलों में प्राइवेट दूध डेयरियों द्वारा कम मूल्य पर किसानों से दूध क्रय किए जाने एवं देरी से भुगतान करने की कवायद पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने और किसानों को समय पर दूध का समुचित मूल्य दिलाए जाने जैसी मांगे शामिल थीं। इसके पूर्व शहीद दिवस के शुभ अवसर पर सभा में सरदार भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर सुशील जयहिंद एडवोकेट ने कहा कि देश की आजादी के लिए देशभक्तों ने अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने आगे कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु भारत माता के सच्चे सिपाही थे और देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गए। इस अवसर पर विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, प्रेमचन्द्र केसरवानी, अखिलेश पटेल, मनोज सोनी, अरविंद कुमार सरोज, शिव शंकर दुबे, जयलाल चौधरी , शिव सिंह पटेल, फूलचंद्र लोधी, जुम्मन अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!