मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बैटरी किया बरामद गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि बीते शुक्रवार को मऊ निवासी राजबीर सिंह ने घर के बाहर खड़ी मारुति वैन व विक्रम टैक्सी की बैटरी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया था इस संदर्भ में पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान मऊ निवासी शंकर ,शिवम सिंह व बुद्धि को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जो शातिर किस्म के अपराधी भी हैं जिनके विरुद्ध थाना मोहनलालगंज में कई मुकदमे पंजीकृत हैं पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने राजवीर सिंह के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करने की बात कुबूल की जिनकी निशानदेही पर चोरी गई बैटरीया बरामद कर मामले का खुलासा किया गया और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बैटरी चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया |
