खबर दैनिक दृष्टिकोण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहरण के मामले में फरार चल रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा बहरौरा बुर्जुग से सम्बन्धित है जहां कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत सिंह ने बताते हुए कहा कि दिनांक 16 सितम्बर 2022 को पीड़िता बुद्धेश्वरी पत्नी राम सिंह नि० ग्राम कांथा मजरे आंट थाना असोहा जनपद उन्नाव के द्वारा बेटे की अपहरण का सिकायती पत्र प्राप्त हुआ था जिसपर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था जहां मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमें में वान्छित तीन महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने ग्राम बहरौरा बुजुर्ग उनके मकान के पास से गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में, उपनिरीक्षक महेन्द्रपाल सिंह ,का० विनीत कुमार ,अभिसेकुमार ,महिला का० विनयम ,महिमा यादव ,ज्योती आदि सामिल रही वही नामित आरोपी महिलाओं को विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायलय भेजा गया है