खबर दृष्टिकोण।
संवाददाता लखनऊ |
लखनऊ| यूपी आर्थ्रोप्लास्टी सोसायटी द्वारा 13वां कानपरु आर्थ्रोप्लास्टी कोर्स 2022 का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को कानपुर रोड स्थित रामादा होटल में किया गया। कार्यक्रम के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ए एस प्रसाद ने जानकारी दिया की वर्ष 2005 से यूपी आर्थ्रोप्लास्टी सोसाइटी का यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित करते आ रही हैI कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ एएस प्रसाद ने बताया कि हमारी सोसाइटी का उद्देश्य यंग डॉक्टर्स को आर्थ्रोप्लास्टी मे प्रशिक्षित करना है और अभी तक हम लोग लगभग एक हजार युवा डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर चुके हैंI उन्होंने कहा कि हमें यह बताने में हर्ष हो रहा है कि हमारा यह कोर्स पिछले कई वर्षों से यूपीएमसीआई जो अब नेशनल मेडिकल काउंसिल में परिवर्तित हो गया है द्वारा मान्यता प्राप्त हैI इस कोर्स की खासियत यह भी है कि इसमें हम नेशनल फैकल्टी के अलावा इंटरनेशनल फैकेल्टी को भी सम्मिलित करते हैं। इस बार हमारे इस कोर्स में दो अंतराष्ट्रीय फैकल्टी ट्रेनिगं दे रहे हैं। प्रोफेसर डॉक्टर जेम्स हार्टी जोकि आयरलडैं से हैं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है तथा अमेरिका से डॉ जॉन रेडमंड अपनी व्याख्यान लाइव रूप से प्रस्ततु किया है। डॉक्टर जॉन रेडमंड अमेरिका के एक प्रख्यात रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है तथा वे अपने लेक्चर में रोबोट की सहायता से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के विषय में जानकारी दी है। इस बार का यह आयोजन पूर्ण रूप से इंटरएक्टिव है। यहां पर उपस्थित सभी युवा डॉक्टर्स इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा देश के विभिन्न शहरों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश से भी आए हैं। इस आयोजन में नी रिप्लेसमेंट पर विस्तार से चर्चा कर तथा हिप रिप्लेसमेंट के बारे में अलग-अलग डॉक्टर अपना व्याख्यान प्रस्ततु किया है।