आशियाना कोतवाली इलाके का मामला,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने एक सत्रह वर्षीय किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुत्री द्वारा अपने संग दुष्कर्म की जानकारी होने पर परिजनों ने स्थानीय आशियाना कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद दुष्कर्म व जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है।पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम सेक्टर एम1 में रहने वाला आरोपी युवक रामकुमार मौर्य पुत्र अज्ञात पड़ोस में रहने वाली सत्रह वर्षीय किशोरी जोकि अपने भाई के घर जाने के घर से निकली थी अंधेरे का लाभ उठा जबरन उसके संग दुष्कर्म कर डाला और जातिसूचक गालियां दी है।परिजनों ने जानकारी होने पर पुलिस से लिखित शिकायत की है।परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर दुष्कर्म, पॉक्सो समेत एससीएसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है।