महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र क़े बछरावां रोड स्थित सावित्री पाली क्लीनिक सेंटर का फीता काट प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुशील पासी ने उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग बहुतायत क़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बताते चले क़ी महिला अस्पताल क़े पास स्थित भवन में सावित्री पाली क्लीनिक सेंटर का शुभारंभ किया गया आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने कहा क़ी कोरोना काल में इलाज क़ी अव्यवस्था क्षेत्र में देखने क़ो मिली किन्तु पाली क्लीनिक खुलने से क्षेत्रीय लोगो क़ो चिकित्सक़ीय लाभ का फायदा मिल सकेगा। मौके पर पाली क्लीनिक क़े संचालक राकेश तिवारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर आदित्य तिवारी, विचित्र चौधरी, डा.ए क़े पाल, अशोक अवस्थी,माला सिंह, संतोष तिवारी, मों इरशाद, संदीप मौर्य, राजकुमार जायसवाल, बबलू गुप्ता, शिवाकांत विश्वकर्मा, रमजान, मों अकील, उदयभान विश्वकर्मा,मुकेश तिवारी, आलोक विश्वकर्मा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।