खबर दृष्टिकोण।
संवाददाता सीतापुर।
सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत गंजरी क्षेत्र की तराई इलाके के लोगों को जहां पर भीषण बारिश के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है उनके रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्रा के द्वारा बेहतर तरीके से कराई जा रही है ग्राम मानपुर मल्लापुर मैं लोगों को टॉर्च पारले जी बिस्किट लंच पैकेट पानी की बोतल का वितरण अपनी उपस्थिति और देखरेख में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के द्वारा किया गया तहसीलदार लहरपुर शशि बिंदु द्विवेदी बराबर तराई क्षेत्र के लोगों के लिए हर संभव मदद करने का कार्य कर रहे हैं लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ दवाइयों की भी समुचित व्यवस्था तहसीलदार लहरपुर के द्वारा कराई जा रही है और स्वयं गांव क्षेत्र में जाकर स्थिति का बराबर जायजा उनके द्वारा लिया जा रहा है लोगों के मसीहा बनकर कार्य किए जा रहे हैं
