खबर दृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव मामला जनपद से हसनगंज को जाने वाला मुख्य मार्ग बना दुर्घटना बाहुल्य मार्ग लेकिन प्रदेश सरकार के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग क्यों खामोश है इसका पता लगाना असंभव। बताते चलें ये वो मार्ग है जिस पर आए दिन सैकड़ों वाहन छोटे से लेकर बड़े तक गुजरते हैं और तमाम बड़े से लेकर छोटे वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं जिसमें वाहन की छति तो होती ही है वही आम जनमानस भी अपनी जान गवा रहा है लेकिन सड़कों व विकास को लेकर बड़े-बड़े दावा करने वाली प्रदेश सरकार को क्या यह सड़क नहीं दिखती जहां आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
