Breaking News

अन्जुमन आशिकाने मुस्तफा की जानिब से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल्सयईद मिलादुन्ननबी बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया

*जिसमें मौलाना अल्लामा मो०कमाल मुस्तफा अजहरी जोखनपुरी के अलावा दिगर ओल्मा एकराम ने अपनी तकरीर समाप्त फरमाई*

खबरदैनिक दृष्टिकोण

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

पुरवा उन्नाव सनिवार की शांम लगभग 50 वषों से लगातार अंजुमन आशिकाने मुस्तफा कमेटी की जानिब से होने वाला ईद मिलादुन्न नबी का जलसा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचें हजरत मौलाना अल्लामा मो०कमाल मुस्तफा अहरीसाहब की जोर दार तकरीर का स्रोताओं ने लुत्फ उठाया वही इनके अलावा अन्य दिगर आलिमों व शोहराओं ने नातियां कलाम पेश किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार आप सभी लोगों को बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष बारह रबीऊलअऊवल कां चांद निकलने की बारहवीं सब पूरी दुनिया के मुसलमान बड़े ही जोस व खरोश से मनातें है और दूसरे ही दिन जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस बड़ी ही इज्जत व एहत्राम से निकालतें है चांद निकलने के ग्यारहवें दिन पूरी दुनिया के मुसलमान ईदमिलादुन्न नबी का जलसा कराते है और पूरी रात जाग कर नमाजे नफिल पढ़ते है और अपने हक में दुआयं मागते है जल्सये ईदमिलादुन्न नबी में ,हजरत मौलाना अल्लामा मो०कमाल मुस्तफा अजहरीसाहब जोखनपुरी, के अलावा नगर के शाही इमाम हजरत मौलाना इस्लामुद्दीन साहब, मौलाना नसीम साहब, कारी मेहन्दी हसनसाहब ,मौलाना रियाजसाहब मर्दशा बागे मदीना ,वही नातिया कलाम पढ़ने वालों में ,मोनिस कानपुरी ,अतीक फतेपुरी ,जमील खैराबादी ,आदि लोगों ने भी नातिया कलाम पेश किया स्टेज पर उपस्थिति ,हाफिज मुस्लमीन ,हाफिज फय्याज खां ,हाफिज ताज मोहम्मद, इमाममस्जिद चांद तारा मौलाना नज्म ,मौलाना दिल्दार ,हाफिज शादाबशानू ,हाफिज वारिस ,के अलावा अन्य आलिम व हाफिजे कुरान मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर अंजुमन आसिकाने मुस्तफा की रजिस्टर्ड कमेटी के सदर , हाजी डा०मो०शाहिद सिद्दिकी ,नायब सदर हाजीताहिर अली रैनी ,सिक्रेट्री लाल मोहम्मद खां के अलावा कमेटी के अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!