कार जलकर पूरी हुई पूरी तरह खाक
आग लगने का कारण कार में गैस सिलेंडर लगा बताया गया
बिजनौर, । ग्राम सुल्तान आज़मपुरबनी में दोपहर दो बजे नगीना से रायपुर की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। कार का चालक व एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को नगीना सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां से दोनों प्राथमिक उपचार कराकर चले गए। झुलसे लोग ब्रजेश पुत्र ओमप्रकाश व योगेश पुत्र वीरेंद्र निवासी आदर्शनगर नजीबाबाद होने का पता चला। दोपहर दो बजे नगीना की ओर से सैंट्रो कार में ब्रजेश व योगेश आ रहे थे। सुल्तान आजमपुर बनी के ठीक सामने नगीना मार्ग पर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का आभास कार के चालक को हुआ। कार में बैठे दोनों व्यक्ति आनन-फानन में कूद गए। कार को ब्रजेश चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मामूली रूप से झुलसे थे। दोनों एंबुलेंस से नगीना सरकारी अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद वह किसी निजी चिकित्सक से इलाज कराने को कहकर चले गए। धूं-धूं जलती हुई कार को दमकलकर्मियों ने बुझाया।पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कार में गैस सिलेंडर लगा था। आग लगने का यही कारण बताया जा रहा है।