यात्रियों से नजदीकी बढ़ा कर करते थे
ट्रेनों में चोरियां शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी टीम ने प्लेट फार्म 8/9 से किया गिरफ्तार। मौके पर शिकायत करता यात्री का माल बरामद।
लखनऊ स्थित चारबाग जीआरपी ने दबोचा दो शातिर चोरों को मौके पर चोरी का माल किया गया बरामद।
दोनो शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर विधिक कारवाही करते हुए भेजा गया जेल।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक पांच अक्टूबर को यात्री ने प्रार्थना पत्र दर्ज कराया था। ट्रेन का इन्तजार कर रहा था की अचानक अज्ञात व्यक्ति उसका नीले रंग बैग चोरी होगया है जिसमे सॉफ्टप्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड व एटीएम मार्कशीट कुछ कपड़े थे।
पुलिस टीम द्वारा प्लेट फार्म नंबर आठ/नव से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से सारा माल मौके पर बरामद किया गया है।पकड़े गए शैतिरों ने अपना परिचय देते हुए बताया।मोहमद गुरफान 32 पुत्र स्व0लाल मोहमद निवासी ग्राम मलूपुर पोस्ट राईपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच। राकेश कुमार26 पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी ग्राम बेलवन पोस्ट पहाड़ा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर। फिलहाल पकड़े गए शातिरों को जेल भेजा जा रहा है।
