ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 12:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ बताया जा रहा की सरिता पेट्रोल पंप गंगागंज के पास एक ऑल्टो कार पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोसाईगंज पुलिस ने बताया कि परिवार के पांच लोग लखनऊ गोसाईगंज के सीफतनगर निमंत्रण में आए थे निमंत्रण वापस जाते वक्त देर रात करीब 12:15 बजे सरिता पेट्रोल पंप के पास इनकी ऑटो कर संख्या UP 32 CR 8769 पलट गई जिससे उर्मिला 52 वर्ष पत्नी रामचंद्र निवासी छंदरौली थाना लोनी कटरा बाराबंकी की मौत हो गई तथा अखिल पुत्र रामकिंकर 20 वर्ष, सुहानी पुत्री राम फिर 17 वर्ष, अभिषेक पुत्र रामचंद्र 18 वर्ष, निर्मला पत्नी रामकिंकर 42 वर्ष निवासीगढ़ छंदरौली थाना लोनी कटरा बाराबंकी घायल हो गए मर्तक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।