Breaking News

दशहरा रामलीला मेला कमेटी मछरेहटा धरने पर बैठे

 

नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र

 

मछरेहटा सीतापुर

पौराणिक दशहरा रामलीला मेला मछरेहटा मैं 200 वर्ष पुराना होता चला आ रहा है विगत वर्षों की भाँति 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला मेला दशहरा का आयोजन सुचारू रूप से संचालित है जिसकी सूचना लिखित रूप में उप जिलाधिकारी मिश्रिख को पूर्व में प्रत्येक कार्यक्रम की लिखित सूचना दी थी इसी बीच दिन शनिवार को रात्रि कार्यक्रम में थाना प्रभारी मछरेहटा रामप्रकाश , क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव रात्रि 1 बजे मेला दशहरा में पहुंचते हैं और मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष अनिल रस्तोगी से पूछा यह रामलीला मेला क्यों कराते हो और जूते पहन कर मंच पर चढ़ गए और कार्यक्रम बंद करा दिया इस बात पर मेला कमेटी नाराज होकर सुबह एक बैठक की और एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सीतापुर को सौंपा इसी के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र को मेला कमेटी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी सरकार को तथा पूरे पुलिस महकमे को टुईट कर अवगत कराया उपरोक्त आरोप क्षेत्राधिकारी मिश्रिख पर मेला कमेटी ने लगाए

 

बताते चलें दिन में लगभग 4:बजे अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह व कोतवाल मिश्रिख थाना अध्यक्ष मछरेहटा पुलिस बल के साथ मेला दशहरा कमेटी में पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक भगवान श्री राम के चरित्र का मंच से बखान करते हुए वहां पर मौजूद हजारों की संख्या को संबोधित किया और कहा कि यह रामलीला गांव समाज को एक नई दिशा देती है मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र को बताते हुए क्षमा याचना की इसके उपरांत कहा कि आप सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला का विधिवत तरीके से मंचन करें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी सीतापुर पुलिस विभाग पूर्ण रूप से मेला कमेटी के साथ है वहीं पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद , संतोष दास खाकी बन गढ़ महंत, मेला कमेटी सदस्यों के बीच में बैठकर वार्ता की वार्ता में प्रमोद कुमार बजरंग दल ने कहा कि हमारी मेला कमेटी जब तक धरने पर बैठी रहेगी जब तक दोषी अधिकारी पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाती इस पर अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहां आप लोग रामलीला मेला शुरू करें तत्काल प्रभाव से हम सीईओ मिश्रिख को मछरेहटा के कार्यभार से हटा रहे हैं और इस मेला कमेटी की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से कोतवाल मिश्रिख वह हमारी रहेगी आगे जांच करा कर सीओ के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी यह आश्वासन पाकर बन गढ़ महंत संतोष दास खाकी व मेला कमेटी तथा बजरंग दल राजी हुए इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने भगवान श्री राम की आरती का आयोजन स्वयं अपने हाथों से किया और धरने को समाप्त कराया

इस अवसर पर रामलीला मेला दशहरा कमेटी के संरक्षक ठाकुर वीरपाल सिंह व रोहित रस्तोगी , डॉ सुरेश गुप्ता , संतोष गुप्ता , पवन रस्तोगी , ठाकुर शोभित सिंह, कोषा अध्यक्ष अनिल रस्तोगी मेला संचालक ठाकुर चहलू सिंह डटे रहे

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!