मानक नगर कोतवाली का मामला ,
आलमबाग |
मानक नगर कोतवाली इलाके के डीआरएम पुलिया निकट निकली नहर में महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाए अधेड़ का शव 36 घंटे तक चली खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह कृष्णा नगर के भोला खेड़ा नहर में उतराया मिला | पुलिस ने शव को नहर के बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
ज्ञात हो कि रविवार शाम एक महिला ने आत्महत्या करने की नियत से नहर में छलांग लगा दी थी, महिला को नहर में छलांग लगाते देख पास में मौजूद 45 वर्षीय मजदुर काशी पुत्र बुद्धू निवासी पारा ब्रिज के नीचे लखनऊ ने महिला को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा था सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस बल ने गोताखोरों की मदद से महिला का शव प्राप्त कर लिए था वहीँ मजदुर का शव तलाशने में पुलिस विफल हो गई थी जिसपर स्थानीय थाने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में जुटी थी और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला शव का खोजबीन कर रही थी इस दौरान मंगलवार सुबह राहगीरों ने नहर में बहाव के कारण भोला खेड़ा क्षेत्र से निकली नहर में उतराया देखा। सूचना पर कृष्णा नगर पुलिस ने मौके पर पहुँच मजदुर का शव बाहर निकलवा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीं मानक नगर पुलिस मृतक महिला की पहचान कराने में विफल साबित रही है |