अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
परसेंडी सीतापुर विकासखंड परसेंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर में सैकड़ों आवारा पशु घूम रहे हैं बनी हुई गौशाला कागजों पर चल रही है लोगों की फसलें चौपट हो रहे हैं ब्लॉक से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी लापरवाही से कार्य करते हैं किसान बर्बाद हो रहे हैं धान की रोपाई करके लोग वापस आते हैं दूसरी तरफ आवारा खुले हुए जानवर लोगों की फसल चक्र के नष्ट भ्रष्ट कर रहे हैं सुनने वाला कोई नहीं है कागजों पर कार्य दिखाई दे रहे हैं धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है शायद प्रशासनिक अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है इसी कारण से आवारा पशुओं की जानवर बंद कराए जाएं मगर अधिकारी सरकार को धोखा दे रहे हैंतरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि भाजपा की योगी सरकार का कहना है कि गौशाला में



