आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वांछित चोरों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के दो लाख रुपये बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया है
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वांछित चोरो को आदर्श नगर नियर गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए शातिरों के पास से चोरी के दो लाख रुपये बरामद किया गया है। वही पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय नरेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी शेखापुर थाना भूता जनपद बरेली हाल पता आदर्श नगर नियर किराए का मकान थाना आलमबाग व दूसरे ने परिचय रिषभ पुत्र जगदीश कुमार निवासी भीम सेन थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर हाल पताआदर्श नगर नियर गुरुद्वारा के पास किराए पर
अनिल गुप्ता के मकान में थाना आलमबाग के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कम्पनी भारत फाइनेन्स इनक्लूजन लिमिटेड पटेल नगर थाना आलमबाग लखनऊ में फील्ड स्टाफ के पद पर नौकरी कर कैशियर के कमरे में घुसकर लगे हुए सीसीटीवी कैमरो को बोर्ड से बंद कर बैंक के लाकर सफायर को खोलकर लाकर मे रखे 500-500 रुपयों की
चार गड्डियां कुल 2 लाख रूपये चोरी किया था ।
पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया है