गिरफ्तार युवकों पर पहले से दर्ज है कई अपराधिक मुकदमे
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता आनंद पांडे
पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व चोरी लूट की घटनाओं में अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत आर शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाओं अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियाओं की डीसीपी नॉर्थ क्राइम टीम व प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम की संयुक्त टीम द्वारा घरों में चोरी करने वाले तीन युवकों को मय सामान समेत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे लोग बंद घरों में चोरियां करते थे और 2 महीने से क्षेत्र में सक्रिय होकर घरों का ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे। गहन पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि मड़ियाओं के ककौली गांव, अलीनगर और हनुमंत नगर, जानकीपुरम के वशिष्ठपुरम, केंद्रीय विहार कॉलोनी, नई बस्ती तिवारीपुर छठा मील, सगुन विहार फेज 2 अमराई गांव इंदिरा नगर और बुध विहार फेज 1तकरोही इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में घर का ताला तोड़कर चोरी किया करते थे। गिरफ्तार युवकों के पास से उक्त चोरी की घटना में सोने चांदी के जेवरात जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख,32 हजार रुपए नगद एक होंडा मोटरसाइकिल यूपी 32 जी वाई 6753 व एक लाइसेंसी पिस्टल जोकि अमराई गांव इंदिरा नगर में एक घर में घुसकर चोरी की गई थी। गिरफ्तार युवकों में इब्राहिम पुत्र जमील अहमद,मुन्ना उर्फ इमरान पुत्र जमील अहमद, शाहिद पुत्र रफीक शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल से संबंधित घटनास्थल के आधार पर जानकारी की गई तथा सभी घटनाओं में थाना मड़ियांव, इंदिरा नगर और जानकीपुरम में मुकदमा पंजीकृत हुआ है बरामद जेवरात, नगदी व पिस्टल के आधार पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए जेल भेजा गया और उक्त अभियुक्तों के अपराध के संबंध में जानकारी की जा रही।