रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर
सीतापुर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं इतनी बढ़ती हुई महंगाई किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है दिन प्रतिदिन डीजल पेट्रोल गए सब्जी तिलहन दलहन हर वस्तु का मूल्य बढ़ता जा रहा है एक गरीब किसान 200 से 300 तक की मजदूरी करने वाला किस प्रकार अपने घर का खर्चा चलाता है शायद योगी सरकार में बैठे हुए नेताओं को उसका अंदाजा नहीं है एसी कूलर में बैठकर केवल नियम और कानून बनाकर किसान को बर्बाद करने वाली सरकार भाजपा की योगी सरकार किसानों द्वारा बताई जा रही है किसानों का मानना है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है जो सदैव किसानों के हित के विरुद्ध कार्य करती चली आ रही है महंगाई रोकने में पूरी तरह से भाजपा सरकार विफल रही केवल कागजों पर योजनाएं ला कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है साथ ही में आवारा जानवर जो गरीब किसान की फसल चौपट कर रहे हैं उनकी तरफ भी सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है जहां पर गौशाला में बनी हुई हैं वहां पर भी गौशालाओं से रात्रि में जानवर खोल कर भगा दिए जाते हैं गौशालाओं के प्रति प्रशासन के लोग संवेदनशील नहीं हैं जो पूरी लापरवाही के साथ कार्य कर रहे हैं और कोई भी ध्यान गौशालाओं के प्रति नहीं दे रहे हैं कि गौशालाओं में तब कितने जानवर आए कितने हैं कितने मर गए हैं कोई हिसाब किताब कोई जानकारी किसी को नहीं हो पा रही है इससे लगता है कि भ्रष्टाचार पूरी तरह से योगीराज में पनप चुका है